Home Featured शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज।
May 13, 2024

शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बीते शुक्रवार की रात कमतौल-ब्रह्मपुर पथ में ततैला मोड़ के निकट से बरामद शव के मामले में मृतक के पिता सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनिकौली पंचायत के वार्ड 12 मईन टोला, पेठिया गाछी निवासी राज कुमार प्रसाद ने कमतौल थाना में आवेदन देकर ततैला वार्ड-2 निवासी डोमू महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो, मोहन महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो, मारुति बेलोने के मालिक/चालक समेत चार अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Advertisement

आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को आरोपियों ने बकाया ढ़ाई लाख रुपए वापस करने के नाम पर उसके पुत्र श्रवण कुमार (21) को उसके घर से अपने साथ ले गए। जो घर वापस नहीं लौटा। कमतौल पुलिस द्वारा उनको जानकारी मिली कि श्रवण की हत्या कर दी गयी है। इस बीच श्रवण को घर से गए काफी देर हो जाने पर उन्होंने श्रवण के मोबाइल नंबर पर काफी फोन किया। आरोपित लक्ष्मण महतो ने फोन रिसीव कर वीरेंद्र महतो के हाथ में दे दिया था, परंतु इन दोनों ने न तो कोई जानकारी दी और न ही कोई संवाद किया। पोस्टमार्टम हाउस में शव देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि आरोपियों ने तेज धार हथियार से श्रवण का पेट फाड़ दिया था एवं उसका दोनो पांव तोड़ दिया था। उसके पीठ व सर पर लोहे का रॉड, ईंट पत्थर का जख्म था। आवेदन में यह भी दावा किया गया है कि मृतक श्रवण की अपाची बाइक एवं मोबाइल फोन आरोपी लक्ष्मण के कब्जे में है। इस संबंध में कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को सिंहवाड़ा से जाले थाना क्षेत्र के मस्सा गांव भाया कमतौल होकर बारात जा रही थी। उसी दौरान कमतौल थाना क्षेत्र के ततैला मोड़ के निकट घटना घटित होने की बात बतायी जाती है।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…