Home Featured मुख्यमंत्री 12:15 में पहुंचेंगे मुर्तुजापुर, शाम 5 बजे समाहरणाल में करेंगे प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक।
December 11, 2019

मुख्यमंत्री 12:15 में पहुंचेंगे मुर्तुजापुर, शाम 5 बजे समाहरणाल में करेंगे प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक।

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 12 दिसंबर गुरुवार को तरौनी पंचायत के मुर्ताजापुर गांव के बाराटोला में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब व किए गए पौधारोपण का अवलोकन करेंगे। साथ ही जागरुकता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। मुर्तुजापुर गांव में सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभास्थल पर निर्माण करवाए गए मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कार्यकम को सफल बनाने के लिए की गई तैयारियों में किसी भी तरह की कमी ना रह जाए, इसके लेकर बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व र्किमयों को दिशा-निर्देश देते रहे। डीएम ने गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण के एक कमरे में सभी विभागों के पदाधिकारी व बेनीपुर और बिरौल के डीएसपी के साथ बैठक कर कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के संबध में कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत भटोखर पोखरा के सौंर्दयीकरण कार्य को भी देखा। कार्यक्रम स्थल को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता के हित में करवाए जा रहे कार्य संबधित होíडंग व पोस्टर से पाट दिया गया हैं। वहीं, देर शाम कार्यक्रम स्थल पर पटना से विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता में तैनात पुलिसकर्मी भी मुर्तुजापुर पहुंच गए।
देर शाम जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दिये गए जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजकर 15 मिनट में मुर्तुजापुर पहुंचेंगे, वहीं शाम 5 बजे समहारणाल परिसर स्थित अम्बेडकर सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे। ततपश्चात शाम 6 बजे पटना केलिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…