Home Featured डीएमसीएच पहुंचकर मजिस्ट्रेट ने लिया दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का बयान।
December 12, 2019

डीएमसीएच पहुंचकर मजिस्ट्रेट ने लिया दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का बयान।

दरभंगा: गुरुवार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी सदर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर की देर रात पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म मामले में पीड़िता का बयान लेने के लिए डीएमसीएच पहुंची। इस दौरान आधे घंटे तक उन्होंने पीड़िता से सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज किया। पुलिस की ओर इसकी पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच दंडाधिकारी रोमी कुमारी ने पीड़िता से काफी जानकारी ली। पूरे बयान को गोपनीय रखा गया है। बयान के समय किसी भी बाहरी लोगों को आने नहीं दिया गया था। उस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ0 आरआर प्रसाद के साथ-साथ महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी दल-बल के साथ तैनात थी। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित तेतर सहनी के खिलाफ पीड़िता ने अपने बयान में काफी जानकारी दी है। इधर, अनुसंधान पूरा होने के साथ ही देर शाम अनुसंधानक ने कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट के साथ आरोप पत्र समर्पित कर दिया। अब पुलिस एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की तैयारी में जुट गई है। आरोपित सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी तेतर सहनी के कपड़े, नाखून, खून आदि की जांच एफएसएल से कराई गई है। इसके अतिरिक्त आरोपित और पीड़िता के खून के सैंपल से डीएनए टेस्ट भी कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गई है।
ज्ञात हो बता कि सदर थानाक्षेत्र में अपने दरवाजे पर खेल रहे एक बच्चे को पीड़िता बच्ची के साथ ई-रिक्शा चालक तेतर सहनी लेकर खरूआ की ओर भाग गया। खोजबीन दौरान खरुआ पथ में एक बच्ची रोते हुए मिली। बताया कि दूसरे को लेकर भाग गया है। आगे जाने पर सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ी मिली। जहां झाड़ी में पीड़िता खून से लथपथ पाई गई। दुष्कर्मी फरार हो चुका था। जब्त ई-रिक्शा के माध्यम से पुलिस ने आरोपित को तीन घंटे के अंदर उसके घर से दबोच लिया था।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…