Home Featured निरीक्षण में सकरी जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने कमियों को देख कर्मियों को लगाई फटकार।
December 25, 2019

निरीक्षण में सकरी जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने कमियों को देख कर्मियों को लगाई फटकार।

मनीगाछी : डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बुधवार को सकरी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। स्पेशल निरीक्षण यान चेतक से पौने बारह बजे सकरी जंक्शन अपने अधीनस्थ अधिकारियों सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीईएन कॉडिनेशन आरएन झा, डीसीएम सरस्वती चन्द्रा, टीआई सत्य प्रकाश, डीएसआईई अभिषेक कुमार, आईओडब्ल्यू मनोज कुमार, जीएस राम कुमार, डीईई विद्युत अभिषेक कुमार, आरपीएफ इन्सपेक्टर ब्रजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी के साथ पहुंचे। डीआरएम ने एक घंटे तक बारिकी से स्टेशन एवं निर्माणाधीन रैक प्वाइंट की जाँच किए। सबसे पहले स्टेशन परिसर, निर्माणाधीन प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, शौचालय का निरीक्षण किए। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही शौचालय के बगल में गंदगी देख संबंधित अधिकारी पर भड़के। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन रैक प्वाइंट का निरीक्षण किए। रैक प्वाइंट पर बने सड़क को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जब यहाँ कंक्रीट सड़क बनना था तो पीआरसी कैसे बना दिए। जीएसबी देकर लेबलिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही व्यापारी लर्फाज सिमेंट के प्रसन्न झा, एसीसी सिमेंट के प्रकाश हिसारिया, प्रिज्म सिमेंट के गणेश झा सहित अन्य के साथ बैठक कर उनके द्वारा दिए गए लाईटिंग व्यवस्था एवं एनएच तथा पीडब्ल्यूडी सड़क से रैक प्वाइंट तक एप्रोच सड़क को चौड़ीकरण के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एनएच एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से बातचीत करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, ललित कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी एवं रेल कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान ब्रह्मपुर सकरी के चंदन झा ने डीआरएम को आवेदन देकर सकरी जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट चालू करने, स्टेशन के उत्तरी भाग में पक्का नाला निर्माण कराने, प्लेटफार्म की ओर से शौचालय के पास गेट खोलने एवं गाड़ियों के ठहराव समय को बढ़ाने की मांग किए।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…