Home Featured पूरे जागरूकता के साथ मानव श्रृंखला में भाग लेकर दरभंगा व राज्य के नाम रिकॉर्ड बनाएं: डीएम।
December 26, 2019

पूरे जागरूकता के साथ मानव श्रृंखला में भाग लेकर दरभंगा व राज्य के नाम रिकॉर्ड बनाएं: डीएम।

दरभंगा : 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखलापूरे जागरूकता के साथ मानव श्रृंखला में भाग लेकर दरभंगा व राज्य के नाम रिकॉर्ड बनाएं। इसको को ना केवल टास्क समझें, बल्कि इसे जिम्मेवारी समझ कर पूरा करें। इसके उद्देश्यों को समझने की जरुरत है। वर्तमान समय में जल जीवन हरियाली योजना का महत्व बहुत ही बढ़ गया है। पर्यावरण की रक्षा के महत्व को समझना चाहिए। मानव श्रृंखला के पीछे जनकल्याण का उद्देश्य छिपा हुआ है। उक्त बातें डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कही। वे गुरूवार को राजेंद्र भवन में मानव श्रृंखला को ले आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने जून-जुलाई में दरभंगा जैसे जिला में जल संकट के समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक हम पर्यावरण के महत्व को नहीं समझेंगे, तब तक इस तरह के प्राकृतिक आपदाओं से निजात नहीं मिल सकता है। जल जीवन हरियाली में हम सबका कल्याण निहित है। इसी के उद्देश्य को पूरा करने को लेकर तथा राज्य में शराबबंदी ,नशा मुक्ति आदि योजनाओं को सफल बनाने को लेकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। कहा कि इसे पर्व के रुप में मनाया जाना चाहिए। डीएम ने कहा कि इनमें भाग लेने वालों की वास्तविक सूची बनाई जानी चाहिए ना कि कागज मात्र तक की सूची। वहीं, महापौर वैजयंती खेड़िया ने मानव श्रृंखला निर्माण में सभी स्कूली बच्चे, अभिभावकों एवं शहरवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील की। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि जल संकट, गर्मी, बाढ़ सभी प्राकृतिक आपदाओं से निजात पाने के लिए ही सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत की है। शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि सभी कार्यक्रमों की जागरुकता को लेकर मानव श्रृंखला आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के संदेश को बिहार ही नहीं देश व पूरी दुनिया में भी समय-समय पर महत्व दिया गया है। मेयर बैजंयती देवी खेड़िया ने भी शराबबंदी को पूरी तरह मिटाए जाने को लेकर महिलाओं से इसमें भाग लेने की अपील की।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…