Home Featured बेनीपुर को जिला बनाने की मांग तेज, सैकड़ो ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन।
December 27, 2019

बेनीपुर को जिला बनाने की मांग तेज, सैकड़ो ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन।

दरभगा: बेनीपुर को जिला बनाने की मांग तेज होती जा रही है। शुक्रवार को पुनः एकबार बेनीपुर जनाधिकार मंच के बैनर तले क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ो ग्रामीणों ने बेनीपुर को जिले का दर्जा देने, तरौनी व महथौर को प्रखंड बनाने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय पर विशाल धरना-प्रर्दशन किया। धरना-प्रर्दशन कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा व संरक्षक डॉ. रमण कुमार झा, डॉ. अरबिद झा, नंदकिशोर झा बेचन, अन्ना रामु व वीपी सिंह कर रहे थे। धरना-प्रर्दशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष ने कहा कि बेनीपुर का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है और अंग्रेज के समय में भी जिला मुख्यालय के रूप में यहां से शासन संचालन हुआ करता था। लेकिन, एक षड़यंत्र के तहत आज बेनीपुर एक प्रखंड का अनुमंडल बनकर रह गया है, जबकी यहां ट्जरी, अनुमंडल कार्यालय, जेल, अस्पताल, व्यवहार न्यायालय, निबंधन कार्यालय उपल्बध है। साथ ही कहा कि यदि यहां के लोग अब भी नहीं जागे और अपने अधिकार के प्रति सचेत नहीं हुए, तो एक साजिस के तहत यहां से सभी संस्थानों को अन्यत्र भेज दिया जायेगा। धरना-प्रर्दशन कार्यक्रम को मंच के संरक्षक डॉ रमण कुमार झा, नरेश नारायण चौधरी, मुखिया दिगमंबर यादव, सरपंच डा सत्यानंद झा, शैलेंद्र मोहन ठाकुर, संजीव सिंह, पार्वती मिश्रा, ममता देवी, सत्यम ठाकुर, रामरसिक ठाकुर, मुकुंद झा, छेदी पासवान, रमेश सदा व त्रिवेणी झा ने संबोधित किया।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…