Home Featured अनजान लोगों के नाम और पता सत्यापन जरूर करे गश्ती दल: आईजी
December 27, 2019

अनजान लोगों के नाम और पता सत्यापन जरूर करे गश्ती दल: आईजी

दरभंगा: मिथिला क्षेत्र के आइजी पंकज दाराद ने शुक्रवार को दरभंगा सहित मधुबनी और समस्तीपुर एसपी को ठंड को देखते हुए गश्ती पर विशेष नजर रखने को कहा है। साथ ही कहा कि इस मौसम में चोरी की घटनाएं अधिक होती है। इसलिए अनजान लोगों का नाम और पता गश्ती दल जरूर सत्यापन करें और उसकी रिपोर्ट वरीय अधकारियों को जरूर दें। साथ ही फोरलेन पर सघन गश्ती करने के साथ सड़क हादसा में कमी लाने के लिए चालकों को जागरूक करने का आदेश दिया। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उन्होंने बाजार, बैंक और एटीएम पर भी विशेष नजर रखने को कहा है। उन्होंने साप्ताहिक उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा पुलिस ने 17 मुख्य आरोपितों सहित 259 प्राथमिकी आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जबकि, मधुबनी में पांच व समस्तीपुर में 11 सहित क्रमश: 99 और 167 प्राथमिकी आरोपित और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। दरभंगा पुलिस ने पांच गाड़ियों को जब्त किया है। वहीं, मधुबनी पुलिस ने 38 और समस्तीपुर पुलिस ने दो वाहनों को जब्त किया है। दरभंगा पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान 46 हजार, मधुबनी ने 43 हजार और समस्तीपुर ने 31 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला हैं। बताया कि दरभंगा पुलिस ने 4587 लीटर, समस्तीपुर ने 5831 लीटर और मधुबनी पुलिस ने 2121 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। दरभंगा और मधुबनी में एक-एक पिस्टल सहित क्रमश: दो और चार कारतूस और समस्तीपुर पुलिस ने तीन पिस्टल सहित 11 कारतूस बरामद किया है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…