Home Featured महागठबंधन के नेताओ ने की भाजपा विधायक व विधान पार्षद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग।
December 28, 2019

महागठबंधन के नेताओ ने की भाजपा विधायक व विधान पार्षद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा : सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद अब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर कारवाई की मांग करने लगे हैं। राज्य के महागठबंधन से जुड़े नेताओं और वाम दल के नेताओं ने आज जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर विगत 24 तारीख को धन्यवाद यात्रा के क्रम में नियम की धज्जियां उड़ाने वालों पर कारवाई की मांग की है। वहीं 21 दिसम्बर को राजद के द्वारा किये गये प्रदर्शन के दौरान सिमरी थाना में राजद कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग की है। इन दलों के नेताओं ने 24 तारीख के प्रदर्शन के दौरान नियम की धज्जियां उड़ाने वाले विधायक संजय सरावगी और विधान पार्षद अर्जुन सहनी पर सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग की है। इन दलों की ओर से जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा है। इन दलों के नेताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि दोनों भाजपा नेताओं पर प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी तो हम लोग बैठक कर आगे आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। शिष्टमंडल में राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, राकपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन झा, माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माकपा के ललन चौधरी, समाजवादी पार्टी के कुशेश्वर महतो, कांग्रेस के रतिकांत झा, रालोसपा के राजीव कुशवाहा, सीपीआईएमएल न्यू डेमोक्रेसी के देव किशोर चौधरी, ओम प्रकाश खेड़िया, भोला सहनी, बदरे आलम बदर, वरूण महतो, डॉ. खुदाबंद अली, अमरेश राय, प्रकाश कुमार ज्योति, विनोद भगत, मृत्युंजय झा, विष्णुचन्द्र पप्पु, डॉ. संतोष गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…