Home Featured जल जीवन हरियाली अभियान केलिए मल्टीमीडिया प्रचार वाहन एवं कला जत्था को किया गया रवाना।
December 28, 2019

जल जीवन हरियाली अभियान केलिए मल्टीमीडिया प्रचार वाहन एवं कला जत्था को किया गया रवाना।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मल्टीमीडिया प्रचार वाहन एवं कला जत्था वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देश्य जगह-जगह जाकर लोगों में जागरुकता पैदा करना है। डीएम ने कहा कि यह टीम संपूर्ण जिला क्षेत्र में भ्रमण करके जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के संदर्भ में 19 जनवरी 2020 को आयोजित राज्य व्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण में भाग लेने के लिये आम लागों को प्रेरित करेगी। इस मल्टी मीडिया प्रचार वाहन से एलइडी स्क्रीन पर जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय से संबंधित ऑडियो व वीडियो डॉक्यूमेंटी फिल्म दिखाई जा रही है। इस वाहन के साथ कला जत्था की टीम भी जुड़ी है, जिनके द्वारा फिल्म प्रदर्शन के बीच गीत संगीत के माध्यम से जल जीवन हरियाली के संदेश को आम लोगों के बीच प्रसारित किया जा रहा है। डीएम ने जिला में निर्धारित 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला के निर्माण को सफल बनाने को ले जिला के सभी वासियों से अपील की है। इस मल्टी मीडिया प्रचार वाहन एवं कला जत्था की टीम के द्वारा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत गंगदह शिवराम, मिठुनियां, बहेड़ी पूर्वी पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अलावा कला जत्था की तीन अलग-अलग टीमों की ओर से भी जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय पर नुक्क्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया गया। बता दें कि यह जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा। मौके पर डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, डीपीआरओ सुशील शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर विभिन्न प्रखंडों में अधिकारी लोगों को इसमें भाग लेने का आग्रह कर रहे है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…