Home Featured हजरत सैयद फिदा मो अब्दुल करीम हुजूर समरकंदी रहमतुल्लाह अलेह के 126वें उर्स में जलसे का आयोजन
December 30, 2019

हजरत सैयद फिदा मो अब्दुल करीम हुजूर समरकंदी रहमतुल्लाह अलेह के 126वें उर्स में जलसे का आयोजन

दरभंगा:  शहर के खानकाह समरकनदिया में हजरत सैयद फिदा मो अब्दुल करीम हुजूर समरकंदी रहमतुल्लाह अलेह के 126 वें चार दिवसीय उर्स के दूसरे दिन बाद शाम 6 बजे से जलसे का आयोजन किया गया। इस जलसे में हिंदुस्तान के मशहूर जानमाने उलेमा और शोहरा (शायर ) ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैयद शमसुल्लाह जान( बाबू हुजूर ) कर रहे थे।
जलसे में बाबू हुजूर के साहबजादे हजरत सैयद हाफिज मौलाना नुरुल अमीन साहब भी तशरीफ लाए मंच संचालन हजरत मौलाना अब्दुल रहमान साहब फरमा रहे थे कॉन्फ्रेंस को खिताब करते हुए कोलकाता से तशरीफ लाए हजरत मौलाना कारी नेसार अहमद रजवी ने कहा अल्लाह के वली को दुनिया से कोई लेना देना नहीं होता हैं । उन्हें दुनिया की ऐशो इसरत से कोई मतलब नहीं होते हैं। सिर्फ दीन की खिदमत में अपने घर-बार को छोड़कर सिर्फ अल्लाह और अल्लाह के रसूल के बताए रास्ते पर चल कर अपनी जिंदगी गुजारते हैं। यही वजह है कि उनका मकाम बहुत बुलंद होता है सिवान से तशरीफ लाए मौलाना सुल्तान रजा ने कहा कि आज हम नमाज से दूर हैं । अल्लाह और अल्लाह के रसूल के बताए रास्ते से दूर हैं यही वजह है कि आज हम पर तरह तरह की परेशानियां आ रही हैं। हमें चाहिए के हम कुराने पाक की तिलावत करें और पांच वक्त की नमाज पाबंदी के साथ पढ़े। और दुनिया के बुराइयों से दूर रहें और सिर्फ दुनिया में रहकर नेक काम करें मौलाना तहजीब आलम निजामी, जलसे में मौलाना मुफ्ती महफिल अशरफ बंगाल, मौलाना शमीम अख्तर नूरी मौलाना अख्तर रजा मिस्बाही मौलाना उस्मान गनी मौलाना रजा उल मुस्तफा कारी इमाम हसन मौलाना अनवर मौलाना अहमद नवाज के अलावा काफी संख्या में उलमा तशरीफ लाए शायरे इस्लाम कारी इशाक अंजुम जमशेदपुर कारी शरीफ आलम सूरत, बुलबुले दरभंगा रियाज खान कादरी ,कारी अमन नवाज खान, डॉक्टर अहमद रहमानी,अफजाल हैदर के अलावा काफी संख्या में नातखां ने नात और मनकबत के अशार पेश किए और जलसे में आए लोगों को बेदार रखा चार रोजा चलने वाले इस उर्स में बंगाल बिहार उड़ीसा दिल्ली सूरत पुणे मुंबई नेपाल के अलावा बिहार के अलग-अलग राज्यों से काफी तादाद में लोग आते हैं तमाम जायरीन के लिए खाने रहने का इंतजाम खानकाह के इंतजामियां कमेटी जानिब से किया जाता है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…