Home Featured 18 लीटर देशी शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने महिला को किया गिरफ्तार।
December 7, 2020

18 लीटर देशी शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने महिला को किया गिरफ्तार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी के बाद शराब के अवैध कारोबार में अक्सर पुरुष वर्ग के लोग ही इस धंधे में पकड़े जाते थे। लेकिन अब महिलाएं भी पीछे नहीं है। महिलाएं भी अवैध रूप से शराब कारोबार करती हैं और इस मामले में महिलाओं की भी संलिप्तता सामने आती है और उन्हें भी गिरफ्तार किया जाता है।

ताजा मामले में गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा जिला के उत्पाद विभाग की पुलिस ने मच्छहट्टा बालू हाट में छापेमारी कर एक महिला को 18 लीटर अधिक शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में उत्पाद विभाग की एसआई पूजा गुप्ता ने बताया कि यह महिला अपने घर से ही या कारोबार किया करती थी एवं तमाम शराब इनके घर से ही जप्त कर एक बोरे में रखकर उत्पाद विभाग लाया गया। यह बहुत दिनों से शराब के धंधे में संलिप्त है।शराब धंधे मामले में संलिप्त इस महिला को सोमवार को पुलिस कस्टडी के साथ वाहन से पेशी के लिए न्यायालय भेजा गया। न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…