Home Featured लो विजिबिलिटी के कारण पूरी तरह ठप रही विमान सेवा, लोगों में आक्रोश।
December 7, 2020

लो विजिबिलिटी के कारण पूरी तरह ठप रही विमान सेवा, लोगों में आक्रोश।

देखिये एक्सक्लुसिव वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट जैसे तैसे चालू तो कर दिया गया, पर तैयारी पूरी नही की गयी। ऐसे में ठंढ का मौसम आते ही इस एयरपोर्ट से विमान सेवा पर लगातार मौसम पर की मार पड़ रही है। लो विजिबिलिटी के कारण सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा पूरी तरह ठप रही। दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरू के लिए विमान सेवा रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम खराब रहने की वजह से मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरू से दरभंगा के लिए विमान सेवा रद्द रही। दोनों तरफ से विमान सेवा रद्द रहने की वजह से कई दिनों पहले ही टिकट बुक करा चुके यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। दूर दूर से आये यात्रियों इसको लेकर आक्रोश भी दिखा।दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम में विमानों के उतरने के लिए आवश्यक सुविधाएं नहीं रहने के कारण आगे भी उड़ान सेवा पर असर पड़ने की आशंका प्रबल होती जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विप्लव मंडल ने कहा कि लो विजिबिलिटी के कारण सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा। मालूम हो कि सर्दी के मौसम में शाम के बाद से ही शहर में कोहरा छाने लगता है। खुली जगह पर कोहरा और भी ज्यादा घना रहता है। दिसम्बर की शुरुआत से लेकर जनवरी के आखिर तक घना कोहरा छाने का असर यातायात पर पड़ता है। सुबह होने के बाद भी कोहरे को छंटने में काफी समय लग जाता है। ऐसे मौसम में ट्रेनों के आवागमन पर भी काफी असर पड़ता है। फॉग सिग्नल की मदद से ट्रेनों को चलाया जाता है। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आते हैं। ऐसे में जब तक दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम व डोपलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज (डीवीओर) के अलावा रनवे लाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक विपरीत मौसम में विमानों को लैंड कराने में मुश्किल होगी।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…