Home Featured समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन भी नही चली ट्रेन, 14 ट्रेनों का रूट डाइवर्ट।
September 1, 2021

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन भी नही चली ट्रेन, 14 ट्रेनों का रूट डाइवर्ट।

दरभंगा: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नही ले रही।

दरअसल इस रूट के हायाघाट के पास करेह नदी स्थित पुल संख्या 16 पर लगातार पानी का दवाब बना होने के कारण दूसरे दिन बुधवार को भी दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल पुल के गार्डर पर पानी दबाव बढ़ने के कारण दो सितंबर को भी 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रद्द होने ट्रेनों में जयनगर पटना अप व डाउन, जयनगर-भागलपुर इंटरसिटी अप व डाउन, समस्तीपुर-दरभंगा अप डाउन, समस्तीपुर जयनगर अप डाउन, मनिहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस अप डाउन, जयनगर राजेंद्रनगर टर्मिनल अप डाउन, सहरसा राजेंद्रनगर टर्मिनल अप एवं डाउन ट्रेनें शामिल है।

दरभंगा रेलखंड पर परिचालन बंद होने के कारण छह ट्रेनों को आंशिक समापन कर चलाया जा रहा है। इसमें जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस को बरौनी में आंशिक समापन कर चलाया जा रहा है। जिसके कारण यात्रियों को बरौनी जाना पड़ता है। वहीं दरभंगा एलटीटी पवन एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया गया है और मुजफ्फरपुर से ही उसका परिचालन किया जा रहा है। जिसके कारण यात्रियों को समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जाना पड़ रहा है। इसी प्रकार जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस को समस्तीपुर, दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल बरौनी से एवं दरभंगा पूणे स्पेशल ट्रेन को समस्तीपुर से परिचालन किया जा रहा है।

दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को फिलहाल दरभंगा, सीतामढ़ी, सिकटा, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। जिसके कारण इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को गोरखपुर में जाकर ट्रेन पकड़ना होगा। फिलहाल वैशाल सुपरफास्ट ट्रेन से यात्री गोरखपुर तक किसी तरह यात्रा कर रहे हैं, वहीं कुछ यात्री ने अपनी यात्रा ही रद्द कर दी।

इस रूट की 14 ट्रेनों को फिर रुट डायवर्ट कर चालाया जा रहा है। रेल मंडल की कोलकाता दरभंगा, रक्सौल हावड़ा, नई दिल्ली दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व जयनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दो सितंबर को समस्तीपुर, मुजफफरपुर, सीतामढ़ी होकर चलायी जाएंगी। इसी प्रकार अन्य ट्रेनों को दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएंगी।

दरभंगा रेलखंड की ट्रेन का रुट डायवर्ट होने पर यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है। जो ट्रेन मुजफ्पुरपुर तक जाती है तो यात्री किसी प्रकार मुजफ्फरपुर तो पहुंच जा रहे हैं, वहीं सीतामढ़ी, नरकटियागंज या गोरखपुर तक जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मुजफ्फरपुर जाने के लिए यात्रियों को प्रति यात्री एक सौ रुपए बस भाड़ा देना पड़ता है। वहीं गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को वैशाली एक्सप्रेस से जाना पड़ रहा है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…