Home Featured लगातार तीसरे दिन भी बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन, तीन जोड़ी ट्रेनों को किया गया रद्द।
September 2, 2021

लगातार तीसरे दिन भी बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन, तीन जोड़ी ट्रेनों को किया गया रद्द।

दरभंगा: समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा रेलखंड पर हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 16 पर लगातार पानी का दवाब बकरार रहने से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तीसरे दिन भी परिचालन बाधित रही। पानी की स्थिति देखते हुए रेलवे ने तीन सितंबर को चलने वाली सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर दो, तीन व चार सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर थलवारा-हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

3 सितंबर की रद्द की गयी ट्रेनें:

05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन

05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन

05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन

05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन

05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन

03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन

03227 सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन

आंशिक समापन कर चलेगी चार ट्रेन:

ट्रेन संख्या 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा। इस बरौनी से ही चलायी जाएगी। इसी प्रकार 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा तथा समस्तीपुर से ही अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में करते हुए बरौनी से ही राउरकेला के लिए प्रस्थान किया जाएगा। जबकि 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में करते हुए मुजफ्फरपुर से ही इसे एलटीटी के लिए प्रस्थात किया जाएगा।

14 ट्रेनों को किया गया रुट डायवर्ट :

ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एवं 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन एवं 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। 03155 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी। 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी। 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी। 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते एवं 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…