Home Featured सिंहवाड़ा में 5 मुखिया ही बचा सके अपनी कुर्सी, हनुमाननगर में कई दिग्गज हुए पराजित।
December 1, 2021

सिंहवाड़ा में 5 मुखिया ही बचा सके अपनी कुर्सी, हनुमाननगर में कई दिग्गज हुए पराजित।

दरभंगा: पंचायत चुनाव की मतगणना दरभंगा के शिवधारा स्थित बाजार समिति प्रांगण में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अधिकांश मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों को मतदाताओं ने नकार दिया है। जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में 22 पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है। जिसमें शंकरपुर के जहांआरा प्रवीण, सनहपुर के अमृत कुमार चौरसिया, राजो के रोकसाना खातून, हरपुर के परशुराम यादव, कटासा के रमेश कुमार ने मुखिया की कुर्सी बचा ली। इन लोगों ने लगातार दूसरी बार पंचायत में मुखिया की कमान संभाली है। जबकि अरई बिरदीपुर पंचायत के मुखिया लतीफुर रहमान के विवाद में होने के कारण उनकी पत्नी अनवरी खातून ने पति की कुर्सी को बचाने में कामयाबी हासिल की।
.
इसके अलावा रामपुरा पंचायत में पप्पू चौधरी ने मुखिया पद के लिए बाजी मारी। जबकि मनिकौली में कुमारी पूनम गुप्ता, भवानीपुर में पिंकी कुमारी, भरहुल्ली में मीना देवी, निस्ता में तुलसी पासवान, कलिगांव में महेश झा, अस्थुआ में धर्मेंद्र यादव, सढवाडा में सीमा देवी, सिमरी में दिनेश महतो, टेकटार में बंदना कर्ण, हरिहरपुर पूर्वी में अजय झा, पश्चिमी में जरीना खातून, बनौली में संजू कुमारी एवं माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत में सिकंदरी देवी को मतदाताओं ने

Advertisement

मुखिया का पद दिया है। चुनाव अधिकारी बीडीओ राजीव रंजन कुमार, चौधरी बसंत कुमार सिंह आदि अधिकारियों एवं कर्मियों ने मतगणना का संचालन किया। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के पीछे समर्थकों का हुजूम चल रहा था। वही चुनाव हारने वाले मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधि पतली गली से निकल रहे थे।

वहीं हनुमाननगर प्रखण्ड में भी कई दिग्गज धराशायी हुए। अरैला पंचायत से मुखिया पद के लिये लालबाबू पासवान (1741) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भोला पासवान (1069) को 672 मतों से हराकर जीत दर्ज कराया ।

गोढ़ैला पंचायत से मुखिया पद के लिये सुनैना देवी (923) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजू देवी (900) को रोमांचक मुकाबले में 23

Advertisement

मतों से हरा कर किला फतह किया। गोढ़ीयारी पंचायत से मुखिया पद के लिये इंदु देवी (1787) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राज कुमारी (1550) को 237 मतों से हराया। गोदाईपट्टी पंचायत से मुखिया पद के लिये समीमा खातून (3252) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंजिला देवी (1107) को 2145 मतों के विशाल अंतर से हरा दिया। डीहलाही पंचायत से मुखिया पद के लिये रूबी खातून (3558) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी देवी (997) को 2561 मतों से हरा कर विशाल जीत दर्ज की। थलवारा पंचायत से मुखिया पद के लिये कामदेव यादव (1825) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राघवेंद्र मिश्र (1204) को 621 मतों से हराया।

नेयाम छतौना पंचायत से मुखिया पद के लिये बिपिन कुमार शाह (1456) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्याम साह(1200) को 256 मतों से हरा कर लहराया अपना परचम। नरसरा पंचायत से मुखिया

Advertisement

पद के लिये रामजी राम (1367) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश पासवान (1277) को 90 मतों से हराकर हुए काबिज।

पंचोभ पंचायत से मुखिया पद के लिये राजीव कुमार चौधरी (1366) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकाश विवेक चौधरी(1121) को 245 मतों से हरा करीब ढ़ाई दशक से लगातार अपना जलवा बरकरार रखा। पटोरी पंचायत से मुखिया पद के लिये माधूरी कुमारी (2601) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रकला देवी (1807) को 794 मतों से दी पटखनी। मोरो पंचायत से मुखिया पद के लिये आभा देवी (1761) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रौशन आरा (1759) को रोमांचक मुकाबले 2 मतों से किया चित्त।

रुपौली पंचायत से मुखिया पद के लिये मो० आरिफ हासमी (1068) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव कुमार यादव(887) को 181 मतों से किया परास्त।रामपुर डीह पंचायत से मुखिया पद के लिये श्याम राय (779) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रत्नेश कुमार सिंह (685) को 94 मतों से हराया। सिनुआरा पंचायत से मुखिया पद के लिये रवि रंजन कुमार सिंह (1359) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरिचन्दर पासवान (1048) को 311 मतों से हरा कर अपना परचम लहराया।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…