Home Featured राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एसडीओ के नेतृत्व में अनुमंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन।
December 24, 2021

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एसडीओ के नेतृत्व में अनुमंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता तथा डीएसओ अजय कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

सदर एसडीओ व डीएसओ ने सभी अधिकारियों, विक्रेताओं तथा उपभोक्ताओं को कई सुझाव दिए। उपभोक्ता वस्तुओं एवं सेवाओं के सभी व्यापारों में शुद्धता, गुणवत्ता, सही माप-तौल एवं मूल्य व अधिकारों तथा सेवाभाव के मानकों का दृढ़ता से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन में पूरी सफलता के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक उपभोक्ता अपने अधिकार के प्रति जागरूक हों।

सदर एसडीओ ने प्लास्टिक के थैले का उपयोग करने पर पर्यावरण प्रदूषण के कारणों एवं दुष्परिणामों से सभी को अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि बिहार सरकार ने जुलाई 2022 से सम्पूर्ण थैले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने जिले के नागरिकों एवं अन्य नागरिक संगठनों से अपील की कि वे उपभोक्ता अधिकार को स्वयं समझें और उपभोक्ता जागृति आंदोलन के प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दें।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…