Home Featured शहर के 22 केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित।
December 26, 2021

शहर के 22 केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित।

दरभंगा: शहर के 22 केंद्रों पर रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक पद की संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 से शाम 4.30 बजे तक हुई। दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाईल फोन, बलू टूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, एटीएम कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध था।

परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सदर एसडीओ की ओर से परीक्षा केंद्र की पांच सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लगायी गयी थी। इस परीक्षा के लिए शहर के सीएम साइंस कॉलेज, सीएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, केएस कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएल एकेडमी, आरएनएम राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय, एमएआर महिला विद्यालय, प्लस टू देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय व कई निजी निजी विद्यालयों में केंद्र बनाया गया था। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। 

परीक्षा शुरू और खत्म होने के समय कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखी गयी, पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…