Home Featured सांसद ने की विद्यापति की प्रतिमा संसद भवन के प्रांगण में स्थापित करने की मांग।
December 26, 2021

सांसद ने की विद्यापति की प्रतिमा संसद भवन के प्रांगण में स्थापित करने की मांग।

दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मैथिली साहित्य के अद्वितीय कवि विद्यापति की प्रतिमा संसद भवन के प्रांगण में स्थापित करने की मांग उठायी है।

उक्त मांग सांसद ने बतौर विशिष्ट अतिथि नयी दिल्ली में अटल भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे अटल मिथिला सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष रखी।

सांसद ने कहा कि मिथिला व मैथिली के विकास के लिए एकीकृत सांगठनिक प्रयास समय की मांग है।

मिथिला और मैथिली के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को विशेष लगाव था। खंडित मिथिला को एक सूत्र में बांधने के लिए कोसी नदी पर महासेतु निर्माण और मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने में स्व. वाजपेयी के दिए योगदानों से यह साबित होता है। स्व. वाजपेयी के सपनों का मिथिला बनाने के लिए संगठित होकर मिथिला-मैथिली के विकास की मांगों को सही प्लेटफॉर्म पर रखा जाना समय की जरूरत है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…