Home Featured जाप कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 पर किया चक्का जाम।
December 27, 2021

जाप कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 पर किया चक्का जाम।

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यव्यापी अंदोलन को लेकर रानीपुर एवं बिजुली के बीच एनएच 57 पर चक्का जाम किया। इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। कार्यकर्ताओं ने सरकारी विरोधी नारे भी जमकर लगाए।

जाम का नेतृत्व कर रहे जाप नेता मुन्ना खान ने कहा कि किसानों केंद्र सरकार के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया। पर अभी तक एमएसपी की गारंटी नही की गयी है। सरकार की इस वादाखिलाफी के विरुद्ध जाप कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे बिहार में एनएच पर चक्का जाम किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा खाद बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने एवं पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा देने आदि की मांगों को लेकर भी चक्का जाम किया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक हम आंदोलनरत रहेंगे।

Advertisement

धरने को प्रधान महासचिव चुनमुन यादव, प्रदेश महासचिव चंद्रकांत सिंह, छात्र नेता दीपक झा, कुणाल पांडे आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर कासिफ इकबाल, रौशन झा, मो. दिलशाद, रमेश राम, पिंटू खान, सोनू खान, राम रोहित राम आदि थे।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…