Home Featured मिथिलावादी पार्टी एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।
May 1, 2022

मिथिलावादी पार्टी एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

दरभंगा: रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला टीम द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एमएसयू राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन एमएसयू के लहेरियासराय अवस्थित कार्यालय परिसर में किया गया।

इस बसर पर उपस्थित एमएसयू के छात्र नेताओं ने कहा रक्तदान महादान होता है। एक रक्तदान से तीन लोगों का जान बचाया जा सकता है। आज ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी रहता है। जरूरतमंद लोगों तक रक्त पहुंचाने के लिए ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। रक्त को न तो कृत्रिम रूप से मानव बना

Advertisement

सकता है और न इसे किसी फैक्ट्री और जंतु से लिया जा सकता है। रक्त की आवश्यकता को केवल मानव रक्त ही पूरा कर सकता है। इसीलिए लोगों के बीच जागरूकता की जरुरत है। ताकि रक्त की कमी को रोका जा सके।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले कई वर्षों से इस रक्तदान शिविर का आयोजन करता आया है। इसी कड़ी में रविवार को डीएमसीएच ब्लड बैंक के द्वारा कैंप का आयोजन लहेरियासराय स्थित जेल गेट के समीप एमएसयू कार्यालय परिसर किया गया। टीम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 संजीव कुमार, लेब टेकनिशियन उदय शंकर सिंह, हेल्पर साकेत कौशल एवं अन्य मेडिकल टीम कैंप में उपस्थित रहे।

रक्तदान करने वाले में एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना,

Advertisement

दरभंगा जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, अविनाश सहनी, वार्ड 7 अध्यक्ष अमित कुमार, दरभंगा जिला सोशल मीडिया प्रभारी चंदू मिश्रा, गणपति मिश्रा, डॉ राज पासवान, नरेंद्र कुमार, रमेश बाबा, संधीर कुमार, विनय ठाकुर आदि समेत कई एमएसयू सेनानी शामिल रहे।

इस मौके पर दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, प्रधान सचिव अभिजीत कश्यप व भरत महापत्र, वासु विकाश चौधरी, नारायण मिश्रा, अर्जुन कुमार, निरंजन झा, नीरज भारद्वाज, चन्दन कुमार आदि मौजूद रहे।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…