Home Featured बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को होगा जारी।
July 8, 2022

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को होगा जारी।

दरभंगा: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा सूबे के 11 शहरों के 325 केंद्रों पर छह जुलाई को संपन्न हुई है। इसी दिन देर शाम संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। अब परीक्षा परिणाम जारी करने की दिशा में राज्य नोडल केंद्र सक्रिय हो गया है। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी की उत्तर कुंजी पर आए वैध आपत्ति पर विचार किया जाएगा। उन्होने कहा कि 21 जुलाई को परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू. बिहारसीइटीबीएड -एलएनएमयू.इन जारी किया जाएगा।

Advertisement

25 जुलाई से प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थियों की शुरू होगी काउंसलिग दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थी बीएड कोर्स में नामांकन के लिए 25 जुलाई से चार अगस्त तक काउंसलिग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। काउंसलिग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आनलाइन होगी। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही बीएड कालेजों का चयन करना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम 12 कालेज का चयन कर सकेंगे। काउंसिलिग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सौ रुपये, बीसी, ईबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…