Home Featured नही बची बेईमानी के धंधे में भी ईमानदारी, पैसा बांटने को लेकर सिपाही और जमादार में हुई मारपीट!
July 9, 2022

नही बची बेईमानी के धंधे में भी ईमानदारी, पैसा बांटने को लेकर सिपाही और जमादार में हुई मारपीट!

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: कहा जाता है कि इस कलयुग में बेईमानी के धंधे को ईमानदारी से किया जाता है। पर अब शायद बेईमानी के धंधे में भी ईमानदारी नही बची है। इसलिए तो वसूली के पैसे बंटवारे में बेईमानी होने पर जमादार और सिपाही में मारपीट हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः गश्ती में निकले बहादुरपुर थाना के जमादार उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी एवं सिपाही रौशन कुमार में वसूली का पैसा बांटने में गड़बड़ होने पर जमकर मारपीट हो गयी। वाहन चालक और दो ऑन ड्यूटी महिला सिपाहियों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

Advertisement

इधर देर रात थाना पर मौजूद जमादार उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी से जब संवाददाता ने इस संदर्भ में पूछा तो उन्होंने टालने का प्रयास किया। फिर बोला कि उन्होने सिपाही को वसूली से रोका तो उसने मारपीट की। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को उन्होंने दे दी है।

इधर थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिलने पर कारवाई होगी।

अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कृत्य से पुलिस की छवि को बदनाम करने का मामला सामने आने पर क्या आवेदन का इंतजार करना चाहिए! क्या वरीय अधिकारियों को संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच नही करनी चाहिए!

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…