Home Featured सावन की पहली सोमवारी को लेकर मंदिर सज-धजकर तैयार, पहुंचेंगे हजारो श्रद्धालु।
July 17, 2022

सावन की पहली सोमवारी को लेकर मंदिर सज-धजकर तैयार, पहुंचेंगे हजारो श्रद्धालु।

दरभंगा: सावन की पहली सोमवारी को लेकर कुशेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर परिसर और मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। फूल-माला और आधुनिक बिजली की लाईटों से मंदिर नहा सा गया है।

Advertisement

करोना महामारी के कारण दो वर्षो से श्रावणी मेला ठप था लिहाजा इस बार श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ का अनुमान है। असमाजिक तत्वो ंपर कड़ी नजर रखने के लिए मंदिर परिसर सहित विभिन्न जगहों पर कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर गर्भगृह में जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था और गर्भगृह से मंदिर परिसर और आसपास के जगहों पर कुल 150 महिला एवं पुरूष सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। शिवनगरी में छोटी-बड़ी सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए विभिन्न जगहों पर तीन भवय तोड़णद्वार, चार बैरियर और मुख्य सड़क पर कई जगह पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गयी है।

श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पेयजल, मेडिकल टीम और ठहराव के लिए खगड़िया धर्मशाला सहित कई जगहों पर साफ-सफाई और रौशनी की व्यवस्था की गयी है। थानाध्यक्ष अमीत कुमार के अनुसार पहाड़ों और असमा पुलिस पिकेट बड़ी वाहन को रोकते हुए असमाजिक तत्वों पर नजर रखेगी।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…