Home Featured किराना दुकान से हुए चोरी मामले में पांच गिरफ्तार।
October 1, 2022

किराना दुकान से हुए चोरी मामले में पांच गिरफ्तार।

दरभंगा: बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के बड़गांव ओपी के बौराम गांव में किराना दुकान में हुई चोरी के तीन दिन बाद ही पुलिस ने संलिप्त सभी चोर व चोरी की गयी समान बरामद कर घटना का सफल खुलासा किया है। चोरी में संलिप्त चोर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सनकन्हैय गांव के नूर सलाम उ़र्फ लचपच, मो अफ्रिद्दी उ़र्फ मो अमानुल्लाह उ़र्फ मो अनीस, मो अल्लम उ़र्फ ख्वाजा, मो इम्त्याज, तथा बौराम गांव के मो इरशाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Advertisement

घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीषचन्द्र चौधरी ने बताया कि 28 सितम्बर की रात्रि में बौराम गांव में सोनू गुप्ता के किराना दुकान में चोरी हुई थी।इस मामले में दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के दूसरे ही दिन पुलिस संलिप्त मो नूर सलाम को दबोच लिया। वही कथित चोर नूर आलम के घर से 1बोड़ा चावल, 6 पैकेट बिस्किट, 78 पीस 2रुपये का सिक्का, 5पीस 10 रुपये का एवं 3 पीस 5 रुपये का सिक्का बरामद किया गया। इसी प्रकार मो अफ्रिद्दी के घर से 18 लीटर का सरसो तेल, बिस्किट, सुपारी, सिक्का, मो इरशाद के घर से विमल इलायची, सिक्का, मो.इरशाद के घर से एक गुल का पैकेट, बाहुबली पैकेट, सिक्का तथा मो अल्लाम के घर से बिस्किट, 50 पीस कपड़ा का साबुन तथा सिक्का बरामद हुआ है। अभियुक्तों से गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

प्रेसवार्ता के दौरान अंचल निरीक्षक सुरेश कुमार राम, बड़गाँव थानाध्यक्ष श्यामकुमार महथा उपस्थित थे।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…