Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार।
October 1, 2022

वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: केवटी थाना की पुलिस ने लालगंज गांव के पास शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे दो बाइक सवारों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बाइक सवार तीसरा युवक भाग निकला। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन तथा 35 हजार नगद के साथ बाइक भी जब्त की है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सदर थाने के मामल गांव के शिवा कुमार मंडल तथा केवटी थाने के हाजीपुर के छोटू मंडल के रूप में की गयी है। भागा युवक मामल गांव के ही रोहित कुमार बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक से तीन लोग पिस्टल लेकर तेज गति से भाग रहे हैं। पुलिस ने लालगंज के पास उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तीसरा रोहित भाग निकला।

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने थाना क्षेत्र के लहवार गांव के मो. अबराज से पिस्टल खरीदने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने तलाशी के दौरान पिस्टल शिवा की कमर से बरामद की। दो कारतूस, नगद 35 हजार और मोबाइल फोन छोटू के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में केवटी थाने में शिवा कुमार, छोटू कुमार, रोहित कुमार तथा मो. अबरार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्तार शिवा और छोटू से पूछताछ कर रही थी।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…