कार सवार तीन युवक नशे की हालत में गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना की पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से एक कार पर सवार मधुबनी जिला के तीन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर एक बोतल शराब भी बरामद किया। पुलिस ने कार को भी को जब्त कर तीनों को न्यायिक हिरासत में मंगलवार की शाम भेज दिया है।

नगर थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बताया कि बीती रात वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर थाना अन्तर्गत मिर्जापुर चौक पर सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि खानका चौक के तरफ से अल्ट्रोज कार बीआर06डीबी 1709 काफी तेजी से आ रही थी। कार को रोकने पर उसमे सवार मधुबनी जिले के मधेपुर निवासी रमेश चौधरी एवं संजीव मुखिया तथा मधुबनी जिले के ही कलुआही निवासी नीतेश कुमार भंडारी को नशे के हालत मे पकड़ा गया।
इनके कार की तलाशी लेने पर कार से 180 एमएल का विदेशी शराब बरामद हुयी। श्वास जांच करने पर तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुयी। तीनों को शराब मोबाइल व कार के साथ पकड़ा।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…