ट्रेन की चपेट में आने से कटा वृद्ध का पांव, गंभीर हालत में भर्ती।
दरभंगा: चट्टी गुमती और लहेरियासराय स्टेशन के बीच मंगलवार की दोपहर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध का दाहिना पांव घुटने के नीचे से कट गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से जीआरपी ने इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। वृद्ध की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के दाइंग गांव निवासी राज कुमार महासेठ (70) के रूप में की गई। उनका इलाज चल रहा है। सूचना दी जाने पर उनके पुत्र व अन्य परिजन इमरजेंसी विभाग पहुंचे। उनके भतीजे लक्ष्मण महासेठ ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। सूचना मिलने के बाद वे लोग यहां पहुंचे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…