Home Featured ट्रेन की चपेट में आने से कटा वृद्ध का पांव, गंभीर हालत में भर्ती।
2 weeks ago

ट्रेन की चपेट में आने से कटा वृद्ध का पांव, गंभीर हालत में भर्ती।

दरभंगा: चट्टी गुमती और लहेरियासराय स्टेशन के बीच मंगलवार की दोपहर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध का दाहिना पांव घुटने के नीचे से कट गया।

Advertisement

सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से जीआरपी ने इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। वृद्ध की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के दाइंग गांव निवासी राज कुमार महासेठ (70) के रूप में की गई। उनका इलाज चल रहा है। सूचना दी जाने पर उनके पुत्र व अन्य परिजन इमरजेंसी विभाग पहुंचे। उनके भतीजे लक्ष्मण महासेठ ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। सूचना मिलने के बाद वे लोग यहां पहुंचे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…