Home Featured चापाक गाड़ने के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत।
3 days ago

चापाक गाड़ने के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत।

दरभंगा: पतोर थाना क्षेत्र के कुज्जी मोड़, उघड़ा के नजदीक चापाकल गाड़ने के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत हो गई।मृतक की पहचान सोनकी थाना क्षेत्र के कपछाही गांव निवासी राम नरेश चौपाल के रूप में हुई है।

Advertisement

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चापाकल गाड़ने के दौरान पाइप ग्यारह हजार एलटी से संपर्क में आ गया। इसमें करेंट आने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने राम नरेश चौपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।

दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…