Home Featured छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।
April 8, 2024

छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

दरभंगा: घनश्यामपुर पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के दिशा निर्देश पर मध्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए और अगामी लोकसभा चुनाव 2024 , ईद, चैत्र दुर्गा पूजा और रामनवमी को निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों व अवैध शराब नशीले पदार्थ के निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तरह सोमवार को घनश्यामपुर पुलिस को दिवा गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि दिलीप यादव पिता स्व मुक्ति यादव ग्राम पुनहद थाना घनश्यामपुर ने सिसौनी मोड़ के पास एक खेत में अवैध शराब का भंडारण किया हुआ है और बिक्री करते हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पहुंचे पुअनि आलोक कुमार ने छापेमारी की। 112 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर पुनहद गांव निवासी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री को सुझाव पत्र सौंपेंगे तालाब बचाओ अभियान के सदस्य।

दरभंगा: तालाब बचाओ अभियान के तत्वावधान में प्रो. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता में मैथिली साहि…