जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से युवती की मौत।
दरभंगा: सिंहवाडा के सिमरी पंचायत के रामचेला टोला के वार्ड तीन निवासी विनोद सहनी की बेटी चंदा कुमारी (19) की मौत सिमरी स्थित बसही चौर मे जेसीबी से खोदे गये गड्ढे के पानी मे डूबने से हो गई। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गेंहूँ काटने गये लोगो की नजर युवती के उपलाते शव पर पडी। जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई। लोगो की भीड घटना स्थल की ओर उमड पडी। किसी ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दी। सिमरी थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
चंदा नानी गांव सिमरी मे रहकर ही पढ़ाई करती थी। वह बीए की छात्रा थी। उसकी शादी 21 अप्रैल को औराई थाना के जोंकी रतनपुर मे होनी थी। मृतका दोपहर मे मिट्टी लाने उक्त गड्ढा मे गई थी। जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे चला गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतका के डोली उठने से पहले ही अर्थी उठ गयी। मृतका की मां विमला देवी,छोटी बहन सीता कुमारी,भाई कुंदन कुमार, गांधी कुमार एवं देव कुमार के करुण चित्कार से इलाके का माहौल गमगीन हो गया।
घटना के समय माता पिता घर पर नही था। वह चंदा को शादी मे देने के लिए फर्नीचर खरीदने गया था। जब उसे डूब कर मर जाने की सूचना मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मुखिया दिनेश महतो,सरपंच अशोक पासवान, पूर्व मुखिया भोला पासवान मृतका के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।
मुख्यमंत्री को सुझाव पत्र सौंपेंगे तालाब बचाओ अभियान के सदस्य।
दरभंगा: तालाब बचाओ अभियान के तत्वावधान में प्रो. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता में मैथिली साहि…