Home Featured जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से युवती की मौत।
April 9, 2024

जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से युवती की मौत।

दरभंगा: सिंहवाडा के सिमरी पंचायत के रामचेला टोला के वार्ड तीन निवासी विनोद सहनी की बेटी चंदा कुमारी (19) की मौत सिमरी स्थित बसही चौर मे जेसीबी से खोदे गये गड्ढे के पानी मे डूबने से हो गई। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गेंहूँ काटने गये लोगो की नजर युवती के उपलाते शव पर पडी। जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई। लोगो की भीड घटना स्थल की ओर उमड पडी। किसी ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दी। सिमरी थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

चंदा नानी गांव सिमरी मे रहकर ही पढ़ाई करती थी। वह बीए की छात्रा थी। उसकी शादी 21 अप्रैल को औराई थाना के जोंकी रतनपुर मे होनी थी। मृतका दोपहर मे मिट्टी लाने उक्त गड्ढा मे गई थी। जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे चला गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतका के डोली उठने से पहले ही अर्थी उठ गयी। मृतका की मां विमला देवी,छोटी बहन सीता कुमारी,भाई कुंदन कुमार, गांधी कुमार एवं देव कुमार के करुण चित्कार से इलाके का माहौल गमगीन हो गया।

Advertisement

घटना के समय माता पिता घर पर नही था। वह चंदा को शादी मे देने के लिए फर्नीचर खरीदने गया था। जब उसे डूब कर मर जाने की सूचना मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मुखिया दिनेश महतो,सरपंच अशोक पासवान, पूर्व मुखिया भोला पासवान मृतका के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री को सुझाव पत्र सौंपेंगे तालाब बचाओ अभियान के सदस्य।

दरभंगा: तालाब बचाओ अभियान के तत्वावधान में प्रो. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता में मैथिली साहि…