Home Featured पूर्व डीएसपी सहित दो पुलिस कर्मियों के घर लाखों की चोरी।
April 9, 2024

पूर्व डीएसपी सहित दो पुलिस कर्मियों के घर लाखों की चोरी।

दरभंगा: भालपट्टी थाना क्षेत्र के नैनाघाट गांव के वार्ड में संख्या 17 में सोमवार की देर रात पूर्व डीएसपी स्व शमीउर्र रहमान, जेल पुलिस इकबाल खान और एसआई राहत हुसैन खान के घर को निशाना बना कर घर में रखा लाखों रुपए का समान चुरा कर अपने साथ ले गए। इन्हीं तीनों के घर में इस से पूर्व 8 मार्च को निशाना बनाया था। जहां घर में रखा लाखों रुपए के समान चरा कर ले गया था। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण पप्पू खाना, जुनैद खान, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि चोर के द्वारा इन्हीं लोगों के घर में 8 मार्च की देर रात ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान का चोरी कर लिया था। जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा लिखित रूप से थाने में दी गई थी।

Advertisement

किंतु एक महीने बाद भी पुलिस ने चोर को पकड़ने में विफल रही। जबकि हम लोगों ने वहां आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी उपलब्ध करवा दिए थे। चोरों के द्वारा लगातार चोरी करने का मुख्य कारण स्थानीय थाना के द्वारा सही से गश्ती नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। गश्ती ग्रामीण क्षेत्र में नदारद रहती है। भालपट्टी थाना पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचती है। जिनके घरों में चोरी की घटनाएं हुई है। उनमें जैनुल अब्दीन और मुर्शिद खान दोनों भाई वर्तमान में झारखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं। बताया अगर ठीक से क्षेत्र में गश्ती होती तो एक साथ कई घरों में जो चोरी की घटनाएं नहीं होती।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री को सुझाव पत्र सौंपेंगे तालाब बचाओ अभियान के सदस्य।

दरभंगा: तालाब बचाओ अभियान के तत्वावधान में प्रो. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता में मैथिली साहि…