Home Featured उत्पाती युवक ने चाकू मारकर पड़ोसी को किया घायल।
April 10, 2024

उत्पाती युवक ने चाकू मारकर पड़ोसी को किया घायल।

सदर थाने से कुछ दूर पासवान चौक पर बुधवार दोपहर एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। उत्पाती युवक ने अपने पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू गर्दन पर चलाया गया लेकिन पड़ोसी युवक ने चाकू के हमले को हथेली से रोक लिया। इसमें उसकी हथेली कट गयी।

Advertisement

इस घटना में बीच-बचाव कर रहे कुछ लोगों को भी मामूली चोट आई। घटना के बाद हमलावर अपने घर में घुस गया। जख्मी युवक की पहचान अमित पासवान के रूप में हुई है जबकि हमला करने वाले का नाम जुगनू पासवान बताया जाता है। घटना के बाद पीड़ित ने थाना पहुंचा मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह दल-बल के साथ वहां पहुंचे। आरोपित युवक की उसके घर में तलाश की गई लेकिन वह घर से फरार था। इस दौरान वहां काफी देर तक गहमागहमी बनी रही। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित नशेड़ी है। दो-तीन दिनों से वह वहां पर उत्पात मचा रहा था। इससे बगल के लोग डरे-सहमे रहते हैं।

Advertisement
Share

Check Also

बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने बढ़ाई आठवीं वर्ग तक के बच्चों की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…