Home Featured संस्कृत विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव ने संभाला पदभार।
3 days ago

संस्कृत विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव ने संभाला पदभार।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव प्रो ब्रजेशपति त्रिपाठी ने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया है। वे मूलतः पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हैं और उन्होंने वहां कई प्रशासनिक पदों को सुशोभित कर चुके हैं। राजभवन से 24 जून को ही अगले आदेश तक के लिए उन्हें संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया था। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय तथा प्रतिकुलपति प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। अपने योगदान के बाद प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि मिथिला की पवित्र व ज्ञानी भूमि पर आकर काम करने का मौका मिला है, यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।

Advertisement

उन्होंने इसके लिए कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि कार्यालयी कार्यों में सभी शाखाओं के बीच आपसी सामंजस्य व विश्वास को बढ़ावा देकर कुलपति प्रो. पांडेय के नेतृत्व में कार्य संस्कृति को मजबूत किया जाएगा और कोशिश रहेगी कि सफलता की हम सभी मिलकर नई इबारत भी लिखें। इसके अलावा वैदिक ज्ञान परम्परा की उर्वर भूमि मिथिला के गौरवपूर्ण अतीत में संस्कृत भाषा एवं ज्ञान परम्परा को स्थापित करने के लिए भी उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Advertisement
Share

Check Also

फ्लाइट 5 घंटे लेट रहने के कारण गर्मी से परेशान रहे यात्री, जमकर काटा बवाल।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट शनिवार सुबह 5 घंटे लेट हो …