Home Featured सब्जी में गिरी छिपकली खा जाने की आशंका से दहशत में डीएमसीएच पहुंचा एक परिवार।
June 28, 2024

सब्जी में गिरी छिपकली खा जाने की आशंका से दहशत में डीएमसीएच पहुंचा एक परिवार।

दरभंगा : भिंडी की भुजिया के साथ छिपकली खाने की आशंका से दहशत में आकर एक परिवार इलाज कराने डीएमसीएच पहुंचा। हालांकि इमरजेंसी में उपचार के बाद सभी स्वस्थ हो गये। घटना शुक्रवार सुबह हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर थाना क्षेत्र स्थित पंचोभ गांव में हुई है।

Advertisement

बताया जाता है कि ग्रामीण रंजीत महतो की पत्नी ने गुरुवार सुबह एस्बेस्टस के किचन में गैस चूल्हे पर खाना बनाकर अपने पांच बच्चों को खिलाया और स्कूल भेज दिया। कुछ देर बाद पति रंजीत महतो भी खाकर काम करने दरभंगा शहर जाने लगे। परिवार के सभी लोगों के खाना खाने के बाद जब रंजीत की पत्नी प्रमिला देवी भोजन करने गई तो भिंडी की भुजिया साथ कराही में जली-पकी छिपकली को देख चौंक पड़ी। खाने के जहरीला होने की आशंका से डरी प्रमिला ने तुरंत पति को फोन किया। बताया कि आपने और बच्चों ने जो खाना खाया है उसमें मरी हुई छिपकली मिली है। यह सुनते ही दरभंगा शहर आ रहे रंजीत महतो आधे रास्ते से भागे-भागे बच्चों के स्कूल पहुंचे। वहां से पहली कक्षा में पढ़ रहे पुत्र रितिक कुमार (06),दूसरी के छात्र रेयान कुमार (07),चौथी की छात्रा गीतांजलि कुमारी (11),छठी की छात्रा गंगाजली कुमारी (13) एवं 10 वीं की छात्रा अमृता कुमारी (16) के साथ डीएमसीएच इमरजेंसी आएं। जहां चिकित्सकों ने करीब तीन घंटे के उपचार एवं जांच के सभी को डिस्चार्ज कर दिया।

Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…