Home Featured घर के सामने बने गहरे नाले में डूबने से मासूम की मौत।
June 28, 2024

घर के सामने बने गहरे नाले में डूबने से मासूम की मौत।

दरभंगा : घर के सामने बने गहरे नाले में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार देर शाम बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव में हुई है। मृतक 18 माह का शिशु कार्तिक कुमार गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी कैलाश सदा का पुत्र है। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम बच्चे की मां खाना बना रही थी और मासूम कार्तिक दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान वो दरवाजे से करीब एक फीट दूरी पर मौजूद सरकारी नाले में जा रहा गिरा। मृतक के चाचा अनील सदा ने बताया कि कार्तिक कैसे और कब नाले में गिरा किसी ने नहीं देखा। कुछ देर के बाद जब उसकी मां रेणु देवी ढूंढने लगी तो सबको मालूम हुआ कि बच्चा गायब है। दो-तीन घंटे तक अगल-बगल में खोजबीन के बाद शंका होने पर नाले के पानी में देखा तो कार्तिक का शव मिला। जिससे स्वजन चित्कार मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची बहेड़ा थाना ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि मृतक के पिता बंगलौर में मजदूरी करते है। जबकि मां बूढ़ी सास और बच्चों के साथ गांव में रहती है।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…