घर के सामने बने गहरे नाले में डूबने से मासूम की मौत।
दरभंगा : घर के सामने बने गहरे नाले में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार देर शाम बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव में हुई है। मृतक 18 माह का शिशु कार्तिक कुमार गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी कैलाश सदा का पुत्र है। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम बच्चे की मां खाना बना रही थी और मासूम कार्तिक दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान वो दरवाजे से करीब एक फीट दूरी पर मौजूद सरकारी नाले में जा रहा गिरा। मृतक के चाचा अनील सदा ने बताया कि कार्तिक कैसे और कब नाले में गिरा किसी ने नहीं देखा। कुछ देर के बाद जब उसकी मां रेणु देवी ढूंढने लगी तो सबको मालूम हुआ कि बच्चा गायब है। दो-तीन घंटे तक अगल-बगल में खोजबीन के बाद शंका होने पर नाले के पानी में देखा तो कार्तिक का शव मिला। जिससे स्वजन चित्कार मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची बहेड़ा थाना ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि मृतक के पिता बंगलौर में मजदूरी करते है। जबकि मां बूढ़ी सास और बच्चों के साथ गांव में रहती है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…