डाटा सेंटर आने के बाद रिजल्ट में गड़बड़ी का सिलसिला रुकने की जगह हो गया तेज: एमएसयू।
दरभंगा: सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ता कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। एमएसयू के विवि संयोजक अमन सक्सेना ने बताया कि रिजल्ट को लेकर इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। डाटा सेंटर आने के बाद रिजल्ट में गड़बड़ी का सिलसिला रुकने की जगह तेज हो गया है। डाटा सेंटर को अविलंब हटाया जाए। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में जिन छात्रों का रिजल्ट प्रभावित हुआ है, उसे अविलंब सुधार किया जाए। स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट जारी हो और छात्र संघ चुनाव की घोषणा की जाए। इन मांगों को लेकर 11 जुलाई को एमएसयू लनामिवि मुख्यालय में आंदोलन करेगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गलती कॉलेज और विवि स्तर से होती है, लेकिन उसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। डाटा सेंटर की नाकामी के कारण छात्रों को सही रिजल्ट नहीं मिल पा रहा। प्रदर्शन के दौरान कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा ने वार्ता की पहल की। प्रदर्शनकारियों ने मांगों पर अविलंब पहल की बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर 11 जुलाई को होने वाले आंदोलन की जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन में विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी, इंद्र कुमार राज, कुंदन भारती, शुभम कुमार, अंकित राय, कृष्णा कुमार, मुस्कान कुमारी, तुलसी कुमारी, सूरज कुमार, आदर्श कुमार, पिंटू कुमार, मनीष मंडल, विक्रम मंडल, कृष्णा कुमार, बैजनाथ, विष्णुदेव राम, देवनारायण, कन्हैया कुमार, सोनू मिश्रा, राजा, चंदन, रोहित, एके साह, रितेश साह, पीके ठाकुर, संजीव ठाकुर, राहुल, संध्या कुमारी, ज्ञानेश्वरी झा, सपना, ज्योति, आइशा, संजना, चांदनी, काजल, श्रुति कुमारी, क्षमा, सबिया, अमृता राय, रिद्धि, काजल, अखिलेश कुमार, अमरेश कश्यप, सौरभ कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…