दोस्तों के साथ घूमने निकले छात्र की मौत, दोस्तों पर हत्या का आरोप।
दरभंगा: सुपौल हटिया गाछी बंगरहट्टा रोड में सोमवार की रात इंटर के छात्र इंजमामुल की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। मृतक बंगरहट्टा निवासी मो. सिकंदर का मंझला पुत्र था। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप उसके ही तीन दोस्तों पर लगाया है।
परिजनों का कहना है कि इंजमामुल को उसी के तीन दोस्त सोमवार की रात उसे घर से बुलाकर बाईक से कहीं ले गये थे। इंजमामुल की मौत की सूचना से उसके बंगरहट्टा स्थित आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इंजमामुल की 50 वर्षीया मां जन्नत का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता अन्य प्रदेश में मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। पुत्र की हत्या की सूचना से वे विक्षिप्त से हो गये हैं। आंगन में बेहोश पड़ी उसकी मां को मौसी शबाना अंजुम और दीदी रोजीना बार-बार होश में ला रही थी।
मृतक के बड़े भाई इनामुल हक ने बताया रात में उसके छोटे भाई को गांव के ही तीन दोस्त उसे घर से बुलाकर कहीं बाहर ले गया थे। इसके बाद वह जिंदा घर नहीं आया। दहाड़ मारकर रो रहे इनामुल ने बताया कि इंजमामुल को घर से बुलाकर बाईक पर चढ़ाकर सुपौल बाजार की ओर ले जाने वाले उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी है। घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया शव को डीएमसीएच भेजा गया है। जानकारी के अनुसार इंजमामुल के दो दोस्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…