जीतन सहनी हत्याकांड में अभी और खुलेंगे राज, आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस।
दरभंगा: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में अभी कई राज खुलने बाकी हैं। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज, लकड़ी के बक्से, दस्तावेज आदि को लेकर गहराई से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर टेबल पर तीन खाली ग्लास भी मिले थे। मुख्य आरोपित ने भी पुलिस की पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही है। वे अन्य लोग कौन थे, इसकी भी पुष्टि की जा रही है।
इधर हत्या के आरोप में गिरफ्तार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार, अफजला टोला निवासी काजिम अंसारी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पर उससे पूछताछ करने और राज से पर्दा उठाने केलिए पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी।
इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि रिमांड मिलने के बाद घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और उसमें लिप्त अन्य लोगों के सिलसिले में काजिम से पूछताछ की जाएगी। इधर, घटना के दो दिनों बाद भी जीतन सहनी की हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। एसआईटी की टीम मामले की छानबीन में लगी हुई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…