Home Featured जनता दरबार में डीएम ने कई मामलों का किया त्वरित निष्पादन।
July 19, 2024

जनता दरबार में डीएम ने कई मामलों का किया त्वरित निष्पादन।

दरभंगा: जनता दरबार में डीएम राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित कर जिले भर से आए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना-समाधान किया एवं संबधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आज 35 से अधिक परिवादी अपनी समस्या की समाधान के लिए उपस्थित हुए।

Advertisement

आज जनता दरबार में समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, शिक्षा विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, खाद्य एवं उपभोक्ता, स्वास्थ्य विभाग, नगर एवं आवास विभाग एवं पथ निर्माण विभाग आदि के मामलों का निष्पादन किया गया। जिलाधिकारी ने न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना, बल्कि 12 शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये तथा शेष आवेदनों को यथाशीघ्र समाधान करने के लिए उपस्थित अधिकारियों, मोबाइल के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश। मनीगाछी प्रखंड के एक परिवादी ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन दिया था। डीएम ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Share

Check Also

बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

दरभंगा:  झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा …