Home Featured हॉल्ट निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन।
2 weeks ago

हॉल्ट निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन।

दरभंगा: बैंगनी में रेलवे हॉल्ट की मांग को लेकर शुक्रवार को बैंगनी हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति की ओर से बैंगनी में ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया। सत्याग्रहियों का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष रामधनी झा एवं पूर्व मुखिया राजन कुमार झा ने बताया कि इस लाइन के निर्माण के समय से ही यहां क्षेत्रवासियों की मांग पर रेलवे द्वारा भूमि अधिगृहीत की गई।

Advertisement

उद्घाटन के समय भी रेल मंत्री द्वारा शीघ्र हॉल्ट निर्माण का भरोसा दिया गया था। लेकिन अभी तक उक्त दिशा में कार्य नहीं होने पर लोगों ने मजबूर होकर सत्याग्रह पर बैठ गए। गाड़ी रोकने के कारण शुक्रवार को सकरी-हरनगर रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा।

Advertisement

धरना स्थल पर सत्याग्रहियों से वार्ता के लिए सकरी स्टेशन प्रबंधक सत्यप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, बहेड़ा थाना के बीबीएन सिंह सहित आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर सत्याग्रहियों से वार्ता कर तत्काल आंदोलन स्थगित करवाया।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…