कुलपति के नाम से फर्जी व्हाट्सएप बनाकर प्रोफेसर से रुपए की मांग, मामला दर्ज।
दरभंगा: एलएनएमयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के नाम से व्हाट्सएप कॉलिंग एवं मैसेज के माध्यम से एक बार फिर से राशि मांगने की सूचना से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मंच गया। विवि. प्रशासन की ओर से इस मामले में विश्वविद्यालय थाना में आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की मांग की गई है।
विश्वविद्यालय में यह पहली घटना नहीं है जब कुलपति के नाम से मोबाइल पर वॉइस कॉल या मैसेज के माध्यम से राशि की डिमांड की गई है। कुलपति ने विवि के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को सावधान करते हुए कुलपति के नाम का गलत इस्तेमाल करके अज्ञान व्यक्ति मोबाइल से राशि की डिमांड कर रहा है। विवि से जारी सूचना के मुताबिक कुलपति के नाम से मोबाइल नंबर 7585862738 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर प्रो. हरेकृष्ण सिंह, प्रो. दमन कुमार झा, प्रो. ज्या हैदर, प्रो. मनोज कुमार से 40 हजार रुपए की डिमांड की गई है।
राशि ओम प्रकाश नाम के जी-पेय -9166637206 पर भेजने के लिए कहा गया जा रहा है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के साथ यह दूसरी बार है जबकि इससे पहले पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह, प्रो. एसके सिंह और प्रो. साकेत कुशवाहा के साथ भी हादसा हो चुका है। लेकिन आज तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि इस बात की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है कि किसी ने राशि दी है या नहीं। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी से अनुरोध किया है कि ऐसे धोखाधड़ी से बचने का प्रयास करें।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…