Home Featured जिला स्तरीय पल्स पोलियों कार्यक्रम का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ।
3 days ago

जिला स्तरीय पल्स पोलियों कार्यक्रम का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ।

दरभंगा: पल्स पोलियों अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सिविल सर्जन दरभंगा डॉ. अरुण कुमार ने नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर सीएचसी बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया।

Advertisement

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह अभियान 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलाया जाएगा और इसके बाद एक दिन छूटे बच्चो को खुराक के लिए दिया जायेगा। इस दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे। इसका पूरा ध्यान रखना है। उन्होंने लोगो से जन्म से पांच वर्ष तक सभी बच्चो को पोलियो खुराक अवश्य पिलाने का अनुरोध किया। कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नही रहे, इसके साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं अभिभावक से अपना सहयोग देने की अपील की। पल्स पोलियो अभियान पांच दिनो तक चलाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी हाट बाजार, खाना बदोस और ईट भट्ठा पर दो बार अवश्य भ्रमण कर सुनिश्चित करना है कि कोई बच्चा छूटे नहीं। उन्होंने पदाधिकारियों से जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरुक करने का निर्देश दिया।

Advertisement

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि अपने और अपने आसपास के रहने वाले 1 साल से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक अवश्य पिलाएं ,यह सामूहिक जिम्मेवारी है। एक बच्चा भी छूटेगा तो पल्स पोलियो का सुरक्षा चक्र टूट जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की पल्स पोलियों चक्र के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रो में कुल 1742 टीम घर-घर, 159 ट्रांजिट टीम, 74 एक सदस्य ट्रांजिट टीम, 52 मोबाइल टीम और 638 सुपरवाइजर का प्रशिक्षण किया गया है। 135 सब डिपो बनाया गया है जहा से टीकाकर्मी वैक्सीन व आइस पैक उठाव और वापस करेंगे। अभियान के दौरान जन्म से पांच साल तक के 6 लाख 97 हजार 216 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक मंज़र, एसएमओ डॉ. अमित मोहिते, यूनीसेफ के एसएमसी ओंकार चन्द एवं शहाबुद्दीन, बीसीएम मनोज, एएनएम, आशा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, बच्चे एवं आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…