फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह को एसएसपी ने किया निलंबित।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक के के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह के द्वारा वारंटी को पड़कर थाना लाने और थाना से छोड़ देने की सूचना की जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से कराई गई।

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा जांच के दौरान पुअनि पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह के द्वारा वारंटी को पैसा लेकर थाने से छोड़ने की संलिप्तता पाई गई।

थाना से वारंटी को पैसा लेकर छोड़ने के आरोप में पुअनि पूजा कुमारी थानाध्यक्ष फेकला एवं पुअनि पन्नालाल सिंह को निलंबित कर पुलिस केंद्र दरभंगा वापस किया गया।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…