Home Featured फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह को एसएसपी ने किया निलंबित।
November 19, 2024

फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह को एसएसपी ने किया निलंबित।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक के के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह के द्वारा वारंटी को पड़कर थाना लाने और थाना से छोड़ देने की सूचना की जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से कराई गई।

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा जांच के दौरान पुअनि पूजा कुमारी एवं पुअनि पन्नालाल सिंह के द्वारा वारंटी को पैसा लेकर थाने से छोड़ने की संलिप्तता पाई गई।

Advertisement

थाना से वारंटी को पैसा लेकर छोड़ने के आरोप में पुअनि पूजा कुमारी थानाध्यक्ष फेकला एवं पुअनि पन्नालाल सिंह को निलंबित कर पुलिस केंद्र दरभंगा वापस किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…