मांगों को लेकर मिथिलावादी पार्टी के कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: मिथिलावादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में बुधवार को लहेरियासराय धरना स्थल से टावर चौक होते हुए हाजमा चौराहा तक पैदल मार्च किया। पार्टी की ओर से सरकार की उदासीनता के खिलाफ और मिथिला के विकास की विभिन्न समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मिथिलावादी नेता अभिषेक कुमार झा ने कहा कि मिथिलावादी पार्टी सरकार से केवल घोषणाओं की बजाय ठोस कार्यवाही चाहती है। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का सुचारू संचालन, हाई कोर्ट की बेंच का गठन, उद्योगों का पुनर्विकास और मिथिला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईटी और आईआईएम जैसी प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की भी मांग रखी। पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं कृष्णमोहन झा, दीपक कुमार झा और रणवीर चौधरी आदि ने सरकार के मिथिला के प्रति सौतेले व्यवहार की निंदा की।
भैंस चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई।
दरभंगा: मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे गैवाल गांव में भैंस की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणो…