बेटी को जन्म देने पर पत्नी की हत्या का पति पर आरोप, चौर में मिली लाश।
दरभंगा : सोमवार को डीएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में बताया गया कि लगातार दो बेटियों को जन्म देने पर जब महिला तीसरी बार गर्भवती हुई तो अल्ट्रासाउंड जांच कराकर भ्रूण परीक्षण कराया गया। जिसमें, गर्भ में लड़की होने की बात सामने आने पर पति गर्भपात करा दिया।
इसे लेकर पति-पत्नी में कलह होने लगी। जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्याकर शव को फेंक दिया और महिला के मायके वालों को पत्नी के घर से भागने की सूचना दी। इधर, रविवार को केवटी थाना क्षेत्र के बरही-लहवार पथ किनारे स्थित लैला चौर में उक्त महिला का शव मिला।
जिसकी पहचान नहीं होने पर शव को डीएमसीएच पोस्टमार्टम विभाग भेज दिया गया। इसकी खबर मिलने पर सोमवार को पोस्टमार्टम विभाग पहुंचे स्वजन शव देख फफक कर रोने लगे।
मृतिका की पहचान मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के डेबभरारी गांव निवासी चंदन मुखिया की पत्नी घुरनी देवी(29) के तौर की गई। मृतिका के भाई भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी बिकाऊ मुखिया ने बताया कि पांच वर्ष पहले बहन घुरनी देवी की शादी हुई थी। पति मजदूरी करता है। शादी के बाद लगातार दो बेटी को जन्म देने के कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बीच वो तीसरी बार गर्भवती हुई तो दीपावली से पहले पति ने गर्भपात करा दिया। जिसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा तो बहन को मायका बुला लिए। फिर पंचायत के बाद पति छठ से पहले घुरनी देवी को ससुराल ले गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सात बजे मोबाइल पर फोनकर ससुराल वालों ने बताया कि आपकी बहन भाग गई। जिस पर हमलोगों को संदेश हुआ तो खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच लैला चौर में महिला के शव मिलने की खबर मिली तो डीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने अपनी बहन की हत्या कर शव फेंकने का आरोप मृतिका के पति,ससुर,सास एवं ननद पर लगाया है।
इधर,केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पहचान होने पर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…