Home Featured बेटी को जन्म देने पर पत्नी की हत्या का पति पर आरोप, चौर में मिली लाश।
2 days ago

बेटी को जन्म देने पर पत्नी की हत्या का पति पर आरोप, चौर में मिली लाश।

दरभंगा : सोमवार को डीएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में बताया गया कि लगातार दो बेटियों को जन्म देने पर जब महिला तीसरी बार गर्भवती हुई तो अल्ट्रासाउंड जांच कराकर भ्रूण परीक्षण कराया गया। जिसमें, गर्भ में लड़की होने की बात सामने आने पर पति गर्भपात करा दिया।

Advertisement

इसे लेकर पति-पत्नी में कलह होने लगी। जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्याकर शव को फेंक दिया और महिला के मायके वालों को पत्नी के घर से भागने की सूचना दी। इधर, रविवार को केवटी थाना क्षेत्र के बरही-लहवार पथ किनारे स्थित लैला चौर में उक्त महिला का शव मिला।

Advertisement

जिसकी पहचान नहीं होने पर शव को डीएमसीएच पोस्टमार्टम विभाग भेज दिया गया। इसकी खबर मिलने पर सोमवार को पोस्टमार्टम विभाग पहुंचे स्वजन शव देख फफक कर रोने लगे।

Advertisement

मृतिका की पहचान मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के डेबभरारी गांव निवासी चंदन मुखिया की पत्नी घुरनी देवी(29) के तौर की गई। मृतिका के भाई भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी बिकाऊ मुखिया ने बताया कि पांच वर्ष पहले बहन घुरनी देवी की शादी हुई थी। पति मजदूरी करता है। शादी के बाद लगातार दो बेटी को जन्म देने के कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बीच वो तीसरी बार गर्भवती हुई तो दीपावली से पहले पति ने गर्भपात करा दिया। जिसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा तो बहन को मायका बुला लिए। फिर पंचायत के बाद पति छठ से पहले घुरनी देवी को ससुराल ले गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सात बजे मोबाइल पर फोनकर ससुराल वालों ने बताया कि आपकी बहन भाग गई। जिस पर हमलोगों को संदेश हुआ तो खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच लैला चौर में महिला के शव मिलने की खबर मिली तो डीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने अपनी बहन की हत्या कर शव फेंकने का आरोप मृतिका के पति,ससुर,सास एवं ननद पर लगाया है।

Advertisement

 इधर,केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पहचान होने पर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…