रबी महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित।
दरभंगा: बहेरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को रबी महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरिमोहन मिश्रा ने किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना था। प्रभारी अंचलाधिकारी महेश कुमार ने किसानों को कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि समन्वयक शंभूनाथ झा ने फसलों को बेहतर पैदावार के लिए उन्नत किस्म के बीज व खाद का उपयोग को लेकर विस्तृत जानकारी चर्चा किया।
इस दौरान चंद्रभूषण सिंह पूर्व प्रमुख, रामशंकर सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, कृषि समन्वयक शिवशक्ति कुमार विवेकानंद सिंह मिथिलेश झा, शिवराज आनंद, किसान सलाहकार राकेश कुमार, ललित कुमार, अंजनी सिंह, संजय कुमार, मो शौकत सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…