गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन घायल।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव में बुधवार की शाम मोबाइल पर गाना बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें लदहो गांव निवासी अशोक चौधरी (51), राजेश चौधरी (42) और दिवाकर चौधरी (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को परिजनों ने इलाज के लिए बिरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
पीड़ितों के परिजन अनिल चौधरी ने बताया कि गांव के ही लाल सहनी, भोली सहनी, राज साहनी सहित लगभग आठ-दस लोगों ने बुधवार की शाम घर में घुसकर अशोक चौधरी, राजेश चौधरी और दिवाकर चौधरी के साथ मारपीट करने लगे। घर की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
परिजनों ने आगे बताया कि उसके बाद तीनों को घर से बाहर निकाल कर लाठी- डंडा और खंती से पिटाई की। इसमें अशोक चौधरी का हाथ टूट गया है। वही दिवाकर चौधरी के पांव में गहरा जख्म है। जबकि राजेश चौधरी भी गंभीर रूप से घायल है।
आगे बताया कि बुधवार को ही शाम में दिवाकर चौधरी से मोबाइल में गाना बजाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था। उस वक्त दिवाकर का मोबाइल दूसरे पक्ष के लोगों ने छीन लिया था। दोनों ही पक्ष में बहसा बहसी के बाद मोबाइल वापस लेकर दिवाकर चौधरी अपने घर लौट गया। जिसके बाद 8 से 10 की संख्या में दूसरे पक्ष ने घर पर आकर मारपीट और गाली गलौज किया। तीनों को डीएमसीएच ले जाने की तैयारी चल रही है। इलाज के बाद पुलिस को मामले में शिकायत करेंगे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…