सुसराल जा रहा युवक रास्ते से हुआ लापता, परिजनों में दहशत का माहौल।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के निकाशी गांव निवासी स्व. शंकर मिश्रा का पुत्र सोनू मिश्रा बीते शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे के बाद टेकटार से कमतौल आने के क्रम में लापता हो गया है। इस आशय की एक लिखित सूचना आवेदन कमतौल थाना को देते हुए गुमशुदा युवक का छोटा भाई रंजीत मिश्रा ने उल्लेख किया हैं कि सोनू बीते शनिवार की रात निकाशी गांव से अपने ससुराल क्षेत्र के ढढ़ियां गांव के लिए चले। इनसे सवा आठ बजे इनके साला रवि कुमार से बात भी हुई है, उसके बाद से सोनू का मोबाइल बंद है एवं अब तक सोनू का कोई अता-पता नहीं लग रहा है। सोनू के लापता हो जाने एवं मोबाइल बंद हो जाने से परिजन एवं ससुराल पक्ष वाले में दहशत का माहौल है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…