विधायक ने छतदार चबूतरा का किया लोकार्पण।
दरभंगा: बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने रविवार को पोहद्दी सहनी टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष से नवनिर्मित छतदार चबूतरा का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में संपूर्ण बिहार में न्याय के साथ विकास की जो यात्रा दो दशक पूर्व प्रारंभ की गई वह आज द्रुति गति पर है और आप लोगों के सहयोग से अगले पंचवर्षीय भी जारी रहेगी। जिसमें सभी जाति वर्ग समुदाय की समान भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि आप लोगों के सामुहिक मांग पर इस छतदार चबूतरा का निर्माण किया गया है, जो वर्तमान समय में स्वच्छ सुंदरऔर नियमानुकूल दिखाई दे रहा है। अब इसकी सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना आप लोगों की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में नित्य नयी विकास की गाथा लिखी जा रही है। जिसका अवलोकन एवं अध्ययन करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि पहुंचकर फीडबैक ले रहे हैं, जो काम बिहार में आम लोगों के लिए बरसों पूरा कर ली गई है, उसके लिए आज देश के कई राज्य अपने यहां लागू करने की बात सोच रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सरकार की आलोचना करने वाले को भी जमकर खबर ली। उन्होंने विरोधियों को मुद्दा विहीन बताते हुए कहा कि आज उनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं है कोई भी क्षेत्र विकास से आज अछूता नहीं है और खासकर बेनीपुर में मैं प्रारंभिक चरण में ही घोषणा किया था कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र जिला और प्रदेश में अव्वल साबित होगा जो आज आप लोगों के सामने है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का बिजली, पानी, सड़क, की सुविधा हर गांव मोहल्ले और टोले तक पहुंच चुकी है, लेकिन बड़े सड़कों के निर्माण में बेनीपुर आज अव्वल साबित हो रहा है। पथ निर्माण विभाग के सभी सड़कों का दोहरीकरण के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं अनुरक्षण का कार्य द्रुतगति से चल रही है। बेनीपुर में शायद इस मार्च के बाद कोई ग्रामीण पथ अनुरक्षण या निर्माण के लिए बच पाएगी।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राज्यमणि देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार झा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृति मोहन झा एवं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रजनीश सुंदरम को माला पाग चादर से सम्मानित किया।
इस अवसर पर राम कुमार झा, अभय कुमार मुन्ना, पप्पू सिंह, मिथिलेश राय, मशकुर आलम, लाल बहादुर साहनी, प्रभु नारायण दास, ध्रुव स्वामी, छोटू प्रधान, घूरन साहनी, बिंदे शहनी, शिवजी सदा, प्रभात झा, गोविंद झा, वकील मुखिया, सुशील चौधरी आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…