Home Featured विधायक ने छतदार चबूतरा का किया लोकार्पण।
3 days ago

विधायक ने छतदार चबूतरा का किया लोकार्पण।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने रविवार को पोहद्दी सहनी टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष से नवनिर्मित छतदार चबूतरा का लोकार्पण किया।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में संपूर्ण बिहार में न्याय के साथ विकास की जो यात्रा दो दशक पूर्व प्रारंभ की गई वह आज द्रुति गति पर है और आप लोगों के सहयोग से अगले पंचवर्षीय भी जारी रहेगी। जिसमें सभी जाति वर्ग समुदाय की समान भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement

विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि आप लोगों के सामुहिक मांग पर इस छतदार चबूतरा का निर्माण किया गया है, जो वर्तमान समय में स्वच्छ सुंदरऔर नियमानुकूल दिखाई दे रहा है। अब इसकी सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना आप लोगों की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में नित्य नयी विकास की गाथा लिखी जा रही है। जिसका अवलोकन एवं अध्ययन करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि पहुंचकर फीडबैक ले रहे हैं, जो काम बिहार में आम लोगों के लिए बरसों पूरा कर ली गई है, उसके लिए आज देश के कई राज्य अपने यहां लागू करने की बात सोच रहे हैं।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने सरकार की आलोचना करने वाले को भी जमकर खबर ली। उन्होंने विरोधियों को मुद्दा विहीन बताते हुए कहा कि आज उनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं है कोई भी क्षेत्र विकास से आज अछूता नहीं है और खासकर बेनीपुर में मैं प्रारंभिक चरण में ही घोषणा किया था कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र जिला और प्रदेश में अव्वल साबित होगा जो आज आप लोगों के सामने है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का बिजली, पानी, सड़क, की सुविधा हर गांव मोहल्ले और टोले तक पहुंच चुकी है, लेकिन बड़े सड़कों के निर्माण में बेनीपुर आज अव्वल साबित हो रहा है। पथ निर्माण विभाग के सभी सड़कों का दोहरीकरण के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं अनुरक्षण का कार्य द्रुतगति से चल रही है। बेनीपुर में शायद इस मार्च के बाद कोई ग्रामीण पथ अनुरक्षण या निर्माण के लिए बच पाएगी।

Advertisement

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राज्यमणि देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार झा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृति मोहन झा एवं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रजनीश सुंदरम को माला पाग चादर से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राम कुमार झा, अभय कुमार मुन्ना, पप्पू सिंह, मिथिलेश राय, मशकुर आलम, लाल बहादुर साहनी, प्रभु नारायण दास, ध्रुव स्वामी, छोटू प्रधान, घूरन साहनी, बिंदे शहनी, शिवजी सदा, प्रभात झा, गोविंद झा, वकील मुखिया, सुशील चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…