Home Featured चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार।
3 weeks ago

चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के पूनम सिनेमा रोड निवासी नारायण महतो के घर में हुए चोरी मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन का दावा किया है।

Advertisement

इस संबंध में शनिवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में नगर थाना क्षेत्र के पूनम सिनेमा रोड निवासी नारायण महतो द्वारा नगर थाना को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। इसके आधार पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा के तहत थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज करते हुए। नगर थाना की पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।

Advertisement

इसी क्रम में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के भेलू चक निवासी हरि महतो के पुत्र विजय कुमार के पास से चोरी की गई एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित एक अन्य मोबाइल बरामद किया है। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हरि महतो के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त बेंता थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी राजेंद्र साह के पुत्र राकेश साह को गिरफ्तार किया गया। जिसके, पास से चोरी की गई दो एंड्रॉयड फोन, एक लेडीज पर्स तथा पांच हजार रुपए कैश बरामद किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि पुलिस द्वारा पूछे जाने पर राकेश साह द्वारा बताया गया कि अल्लपट्टी निवासी सुरेश साह के पुत्र सुनील के हाथों तीस हजार रुपए में आभूषण को बेच दिया गया है।

Advertisement

इसके बाद धोई घाट अवस्थित सुनील साह को दुकान से गिरफ्तार करने पर बताया गया कि उसके द्वारा आभूषण को गलाकर समान बनाकर बेच दिया गया है। सीडीपीओ ने कहा कि तीनों अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

वहीं छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक श्याम कुमार मेहता, विकाश कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, छोटू कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल हुए।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…