चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के पूनम सिनेमा रोड निवासी नारायण महतो के घर में हुए चोरी मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन का दावा किया है।
इस संबंध में शनिवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में नगर थाना क्षेत्र के पूनम सिनेमा रोड निवासी नारायण महतो द्वारा नगर थाना को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। इसके आधार पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा के तहत थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज करते हुए। नगर थाना की पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के भेलू चक निवासी हरि महतो के पुत्र विजय कुमार के पास से चोरी की गई एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित एक अन्य मोबाइल बरामद किया है। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हरि महतो के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त बेंता थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी राजेंद्र साह के पुत्र राकेश साह को गिरफ्तार किया गया। जिसके, पास से चोरी की गई दो एंड्रॉयड फोन, एक लेडीज पर्स तथा पांच हजार रुपए कैश बरामद किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि पुलिस द्वारा पूछे जाने पर राकेश साह द्वारा बताया गया कि अल्लपट्टी निवासी सुरेश साह के पुत्र सुनील के हाथों तीस हजार रुपए में आभूषण को बेच दिया गया है।
इसके बाद धोई घाट अवस्थित सुनील साह को दुकान से गिरफ्तार करने पर बताया गया कि उसके द्वारा आभूषण को गलाकर समान बनाकर बेच दिया गया है। सीडीपीओ ने कहा कि तीनों अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक श्याम कुमार मेहता, विकाश कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, छोटू कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल हुए।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…